Enjoy Biggest Sell

Friday, July 14, 2023

अदाणी एंटरप्राइजेज ने कमर्शियल पेपर के 30 करोड़ रुपये चुकाए

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd.) ने कमर्शियल पेपर्स के 30 करोड़ रुपये का पूरा भुगतान कर दिया है. कमर्शियल पेपर अनसिक्योर्ड शॉर्ट टर्म डेट होता है, जिसकी मैच्योरिटी की तारीख गुरुवार 13 जुलाई थी, एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि अदाणी एंटरप्राइजेज ने गुरुवार को मैच्योरिटी की तारीख के दिन कमर्शियल पेपर को रिडीम किया. कंपनी ने साफ किया कि अब कोई भी रकम बकाया नहीं है.


इसके पहले अदाणी एंटरप्राइजेज ने 5 जुलाई को कमर्शियल पेपर के 10 करोड़ रुपये पूरी तरह से चुकाए थे. मार्च में, अदाणी ग्रुप के प्रमोटर्स ने सूचित किया कि उन्होंने 12 मार्च तक 2.15 बिलियन डॉलर या 17,623 करोड़ रुपये के शेयर-बैक्ड कर्जों को महीने के अंत की डेडलाइन से पहले ही पूरी तरह से चुका दिया है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/z8nypb9

No comments:

Post a Comment

Gavaskar Disagrees With Ashwin Retirement Timing. Says, "Could've..."

Former Indian captain and legendary opener Sunil Gavaskar reacted to Ravichandran Ashwin's retirement decision's impact on the team ...