Enjoy Biggest Sell

Thursday, July 13, 2023

ट्रक के ज़रिए पेंच नेशनल पार्क से कूनो नेशनल पार्क जा रहे 26 में से 12 चीतल लापता

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पेंच नेशनल पार्क से 26 चीतल कूनो नेशनल पार्क में चीतों के भोजन के लिए भेजे गए थे लेकिन कूनो नेशनल पार्क पहुंचते-पहुंचते 26 चीतलों में से सिर्फ 14 चीतल ही यहां पहुंच पाए. जब वनकर्मियों से बाकि 12 चीतलों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि चीतलों को ले जा रहे ट्रक का दरवाजा खुल जाने पर 12 चीतल जंगल में भाग गए.

14 जुलाई से शुरू हो रहा राजस्थान विधानसभा का आखिरी सत्र, कई अहम बिल लाने की तैयारी में अशोक गहलोत सरकार

दरअसल, 7 जुलाई को पेंच टाइगर रिजर्व से कूनो नेशनल पार्क में चीतों के लिए 26 नर और मादा चीतल भेजे गए थे जिनमें से कुल 14 चीतल ही कूनो नेशनल पार्क तक पहुंच पाए. इस बात की जानकारी मिलने पर पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक ने वनकर्मी सुखराम उईके को निलंबित कर दिया है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर विभाग में खलबली मची हुई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. 

बाड़मेर में बारिश के कारण गर्मी से मिली राहत, लेकिन अब डरा रहा मलेरिया

वहीं, 26 चीतलों को ट्रक के ज़रिए पेंच नेशनल पार्क से कूनो नेशनल पार्क ला रहे कर्मियों का कहना है कि अचानक ट्रक का दरवाजा खुल गया और 12 चीतल कूदकर जंगल में भाग गए. इस पर अधिकारियों का कहना है कि कर्मचारी के बयानों में कितनी सच्चाई है इसकी जांच की जा रही है और इसके अलावा अगर और भी जिम्मेदार लापरवाही करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले में वन कर्मी सुखराम उइके को निलंबित कर दिया गया है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/hw18OEi

No comments:

Post a Comment

Gavaskar Disagrees With Ashwin Retirement Timing. Says, "Could've..."

Former Indian captain and legendary opener Sunil Gavaskar reacted to Ravichandran Ashwin's retirement decision's impact on the team ...