Enjoy Biggest Sell

Thursday, July 27, 2023

रुपया शुरुआती कारोबार में 10 पैसे की बढ़त के साथ 81.91 प्रति डॉलर पर

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में उम्मीद के अनुकूल वृद्धि किए जाने के बाद विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के रुख के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ खुला. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से रुपये की धारणा को बल मिला. हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से रुपये का लाभ सीमित रहा.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.92 पर खुला और फिर बढ़त के साथ 81.91 के स्तर पर पहुंच गया. यह पिछले बंद भाव की तुलना में 10 पैसे की बढ़त है. रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 82.01 के भाव पर बंद हुआ था.

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत गिरकर 100.83 पर आ गया.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.77 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/LsNOghe

No comments:

Post a Comment

GST 2.0: क्या पुरानी MRP पर भी मिलेगा नए रेट का फायदा? दुकानदार ज्यादा पैसे मांगे तो यहां करें शिकायत

New GST Rates Updates: अगर आपको लगता है कि दुकानदार पुराने MRP पर ही प्रोडक्ट बेच रहा है और GST कटौती का फायदा आपको नहीं मिल रहा है, तो आप त...