Enjoy Biggest Sell

Friday, June 9, 2023

इस मसाले के सेवन से जोडों के दर्द से मिलेगी राहत और शरीर में जमा प्यूरिन भी निकाल फेंकेगा बाहर

Uric acid control tips : यूरिक एसिड एक ऐसी परेशानी है जिसमें चलने फिरने में परेशानी शुरू हो जाती है. जोड़ों में दर्द, हाथ पैर में सूजन आ जाती है. वैसे तो ज्यादातर यूरिक रक्त में घुल जाते हैं जिसे किडनी फिल्टर करके यूरिन के सहारे बाहर निकाल देती है. लेकिन आजकल की खराब खान पान के चलते हमारे शरीर में यूरिक (high uric level) की मात्रा बहुत बढ़ जाती है जो क्रिस्टल का रूप लेती है और जोड़ो में जमा हो जाते हैं, जिससे असहनीय दर्द हो सकता है, कई बार गठिया का रूप लेते हैं और कुछ मामलों में किडनी में पथरी भी हो सकती है. यह कुछ खास तरह के फूड के अधिक सेवन से होता है जिसमें  अल्कोहल, मिठाइयां, फ्रक्टोज, रेड मीट, टूना मछली शामिल है.

खाना ना पचने के हो सकते हैं 5 बड़े कारण, अपनाएं ये बेहतरीन तरीके डाइजेस्टिव सिस्टम सुधारने के

भारतीय किसी भी बीमारी में घरेलू उपचार जरूर अपनाते हैं. ऐसे में हम आपको यहां पर एक ऐसा ही नुस्खा बताने जा रहे हैं जिसके सेवन से यूरिक एसिड का बैलेंस शरीर में नहीं बिगड़ेगा. आइए जानते हैं.

कैसे करें कलौंजी का सेवन

1- कलौंजी को आप अपने डाइट में शामिल करके इस बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं. इसके इंफ्लेमेटरी गुण सूजन और गाउट की परेशानी को नियंत्रित करने का काम बखूबी करते हैं. इसका सेवन आप सलाद, अचार, सब्जी, सॉस, करी के साथ कर सकते हैं. 

2- वहीं, आप कलौंजी का सेवन किडनी स्टोन (kidney stone) में एक गिलास गरम पानी में मिलाकर कर सकते हैं. यह बहुत ही लाभकारी नुस्खा जिसको आपको एकबार जरूर अपना लेना चाहिए. इस मसाले में कुछ ऐसे कंपाउंड होते हैं जो शरीर में क्रिस्टल्स को जमा होने से रोकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

शाहिद कपूर ने शादीशुदा जीवन को लेकर क्या बोला? यहां देखिए



from NDTV India - Latest https://ift.tt/xDUgS8X

No comments:

Post a Comment

Video: Guards Smash Mercedes' Windscreen, Windows With Sticks In Gurugram

Driving on the wrong side of the road in Gurugram turned disastrous for a Mercedes owner after security guards attacked his car with sticks ...