Enjoy Biggest Sell

Tuesday, June 6, 2023

कृष और बाहुबली से महंगा होगा शक्तिमान, 'गंगाधर' ने फिल्म के बजट को लेकर कर दिया यह ऐलान

शक्तिमान बन घर-घर में मशहूर होने वाले टीवी अभिनेता मुकेश खन्ना अपनी वाली सुपरहीरो फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. उनकी इस फिल्म का नाम शक्तिमान है. मुकेश खन्ना इस फिल्म में बतौर निर्माता काम करने वाले हैं. फिल्म शक्तिमान को लेकर वह अक्सर अपने फैंस के साथ जानकारी भी साझा करते रहते हैं. अब मुकेश खन्ना ने फिल्म को लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने फिल्म शक्तिमान के बजट को लेकर बड़ा खुलासा किया है, जो फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा सकता है. 

मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल के जरिए बताया है कि फिल्म शक्तिमान का बजट 200 से 300 करोड़ रुपये रहने वाला है. मुकेश खन्ना ने कहा, 'कॉन्ट्रेक्ट पर साइन कर दिया गया है. यह बहुत बड़े लेवल की फिल्म है. इस फिल्म की लागत 200-300 करोड़ रुपये होगी और इसे सोनी पिक्चर्स की ओर से बनाया जाएगा, जिसने स्पाइडर मैन बनाया थी. लेकिन इसमें देरी होती जा रही है, पहले (कोविड -19) महामारी थी, मैंने अपने चैनल पर भी घोषणा की थी कि फिल्म बन रही है.' हैरान कर देने वाली बात यह है कि शक्तिमान का यह बजट ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली और कृषि से काफी ज्यादा है.

फिल्म में अपने रोल को लेकर मुकेश खन्ना ने कहा, 'मैं क्या कह सकता हूं कि मुझे अब शक्तिमान के गेट-अप में कोई उपस्थिति नहीं देनी है. मुझे रुकना होगा, लेकिन फिल्म आ रही है, बहुत जल्द एक अंतिम घोषणा होगी, जहां आपको पता चल जाएगा कि इसमें कौन होगा, कौन इसे निर्देशित करेगा। इसे इंटरनेशनल लेवल पर बनाया जा रहा है, जैसा कि यह होना चाहिए.' आपको बता दें कि शक्तिमान टीवी शो साल 1997 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था, जो साल 2005 तक चला था. शो में मुकेश खन्ना ने सुपरहीरो शक्तिमान का रोल किया था, जिससे वह घर-घर में मशहूर हो गए थे. 
 

सिंगिंग स्किल की तारीफ करने पर Parineeti Chopra ने पैपराजी को कहा Thank You



from NDTV India - Latest https://ift.tt/NJBQ85C

No comments:

Post a Comment

Apple Chief Tim Cook, With Rs 544 Crore Salary, Gets 18% Pay Rise

Apple Inc. disclosed an 18% pay increase for Chief Executive Officer Tim Cook ahead of its annual meeting next month, while also saying it o...