Enjoy Biggest Sell

Friday, June 23, 2023

कभ कहलत थ 'ससकर बबज' लकन लग ऐस आरप क बगड गई छव जन आज कय कर रह ह 'बदई' क आलक नथ

साल 2007 में धूम मचाने वाले सीरियल सपना बाबुल का ….बिदाई में उस समय बड़े परदे पर पिता की भूमिका में नाम कमा चुके आलोकनाथ नजर आए थे. इंडियन सोसाइटी में स्किन के कलर को लेकर पूर्वाग्रहों के आसपास बुनी गई कहानी में भले ही रागिनी की भूमिका में पारुल चौहान और साधना की भूमिका में सारा खान में लोगों को खूब पसंद आई लेकिन बेटियों की शादी के लिए परेशान पिता के रूप में लोकनाथ सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरने में सफल रहे थे.

बनी बाबूजी की छवि
आलोक नाथ ने छोटे परदे से बड़े परदे तक बाबू जी से लेकर दादा जी का रोल कर चुके हैं. उन्होंने 1982 में आई फिल्म गांधी से फिल्मों में कदम रखा था.


इन सीरियलों व फिल्मों में आए नजर
उन्होंने चर्चित सीरियलों तारा, यहां मैं घर घर खेली, ये रिश्ता क्या कहलाता है, पिया का घर, हर घर कुछ कहता है में पिता, मामा और दादा के किरदारों में नजर आए. उनकी चर्चित फिल्मों में मैंने प्यार किया, लाडला, हम आपके हैं कौन , एक विवाह ऐसा भी विवाह शामिल हैं.

विवादों से रहा रिश्ता
आलोक नाथ का नाम कई विवादों से भी जुड़ा है. इसमें ऑनस्क्रीन बहू से अफेयर से लेकर मी टू कैंपन में उनके खिलाफ हैरेसमेंट तक के आरोप शामिल हैं. उन पर शराब पीकर हंगामा मचाने का भी आरोप लग चुका है.

No comments:

Post a Comment

VIDEO: बहराइच में तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, शव 30 KM तक घसीटा

यूपी के बहराइच जिले में नानपारा के तहसीलदार की सरकारी गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और शव को कथित तौर पर 30 किलोमीटर तक घसीटा. पुलि...