Enjoy Biggest Sell

Sunday, June 25, 2023

12व क इगलश क Paper म पछ गय एक सवल जस दखत ह खश स उछल पड शतरज खलड परगननद

आर प्रगनानंद भारत के दूसरे सबसे कम उम्र के शतरंज ग्रैंडमास्टर हैं, जिन्होंने 12 साल 10 महीने और 13 दिन की उम्र में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. भारत के शतरंज ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद अक्सर अपनी शतरंज प्रतिभा के चलते सुर्खियां बटोरते रहते हैं. उन्होंने एक बार फिर से धमाल मचा दिया है. इस बार उनकी शतरंज की उपलब्धियों की वजह से नहीं, बल्कि 12वीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा में पूछे गए एक सवाल की वजह से युवा ग्रैंडमास्टर ने अपनी अंग्रेजी परीक्षा में शतरंज से जुड़ा एक सवाल पूछे जाने पर अपनी खुशी जाहिर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और क्वेशन पेपर का एक स्नैपशॉट भी साझा किया, जिसके बाद यूजर्स भी कहने लगे कि इसका आपसे बेहतर जवाब कोई और नहीं दे सकता था.

यहां देखें पोस्ट

चेस ग्रैंडमास्टर ने शेयर किया 12वीं का क्वेश्चन पेपर 

भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर 12th क्लास के इंग्लिश के पेपर का एक क्वेश्चन शेयर करते हुए लिखा है कि, 'मैंने आज 12वीं की परीक्षा दी, अंग्रेजी का पेपर था और ये  क्वेश्चन देख कर खुशी हुई.' दरअसल, इस क्वेश्चन पेपर में सवाल पूछा गया था कि, चेन्नई के मामल्लापुरम में 44वां शतरंज ओलंपियाड कैसे आयोजित किया गया था. इस बारे में विदेश में पढ़ रहे अपने एक मित्र को पत्र लिखकर बताएं. ये प्रश्न आर प्रगनानंद से जुड़ा हुआ था, क्योंकि वो इस ओलंपियाड का हिस्सा थे, इसलिए उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर इस पर खुशी जाहिर की. बता दें कि प्रगनानंद ने 2013 में वर्ल्ड यूथ चेस चैंपियनशिप अंडर-8 का खिताब जीता था और उन्हें 7 साल की उम्र में फिडे मास्टर का खिताब भी मिला

9.8 लाख से ज्यादा बार देखा गया प्रगनानंद का पोस्ट 

21 जून 2023 को ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद आर प्रगनानंद का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक 9.8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कई यूजर्स ने इस पर शानदार कमेंट किए, एक ने लिखा कि, 'आप से बेहतर उत्तर इसका कौन दे सकता था.' एक अन्य ने लिखा कि, 'मैं उस व्यक्ति के बारे में सोच रहा हूं, जो उसके पेपर को चेक करेगा.' एक यूजर ने लिखा कि, 'ये वाकई गौरवान्वित करने वाला पल है.'

ये भी देखें- जब-जब फिल्मों पर भारी पड़ी 'धार्मिक भावनाएं'



from NDTV India - Latest https://ift.tt/gy58zFt

No comments:

Post a Comment

ओम प्रकाश चौटाला की घड़ी वाली कहानी क्या थी, जिस कारण पिता ने घर तक से निकाल दिया था

हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में जो कुछ हासिल किया वो राजनीति से जुड़े आज क...