Enjoy Biggest Sell

Thursday, May 25, 2023

वाइट फ्रॉक पहने ये बच्ची है टीवी की टॉप एक्ट्रेस, मां से लेकर बहू के रोल में जीत चुकी हैं फैंस के दिल, क्या बता पाएंगे नाम

बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की तस्वीर अक्सर हम आपको दिखाते रहते हैं, जिसे देखकर सेलेब्स के डाय हार्ड फैंस खुश हो जाते हैं. लेकिन आज हम आपके लिए किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की नहीं बल्कि टीवी की टॉप एक्ट्रेस की तस्वीर लेकर आए हैं. यह कान्स ही नहीं वेब सीरीज में भी अपना हुनर दिखा चुकी हैं. इतना ही नहीं आज भी वह अपने टीवी सीरियल के रोल के नाम से फैंस के बीच फेमस हैं. जबकि पॉजिटिव रोल ही नहीं बल्कि इस टीवी एक्ट्रेस के द्वारा निभाए गए नेगेटिव किरदार भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. वहीं फैंस उनके लेटेस्ट अपडेट के जानने के लिए बेताब रहते हैं. 

नहीं पहचाना, यह टीवी एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस हिना खान हैं, जो कि अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर अपने बचपन की तस्वीर शेयर करती रहती हैं. उन्होंने बाल दिवस के मौके पर अपनी फैमिली और दिवंगत पिता के साथ कुछ बचपन की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उनकी क्यूटनेस देख फैंस भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए थे. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस ने हार्ट इमोजी का ढेर लगा दिया था, जिस पर आपका ध्यान जरुर गया होगा. 

हिना खान के करियर की बात करें तो ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में अक्षरा के किरदार से एक्ट्रेस ने सफलता का मुकाम हासिल किया. एक बेटी, बहू और मां के रुप में उन्हें घर घर में पहचान मिली.

2 अक्टूबर 1987 में जन्मी हिना खान 35 साल की हो गई हैं. वहीं एक्ट्रेस रॉकी जयसवाल को डेट कर रही हैं.  वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हैक्ड, कसौटी जिंदगी के, ये रिश्ता क्या कहलाता है, बिग बॉस जैसे टीवी शो का हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं खबरों के मुताबिक वह टीवी इंडस्ट्री की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. 

Cannes संपन्न, Aishwarya-Aaradhya, Sara Ali Khan लौटे मुंबई



from NDTV India - Latest https://ift.tt/XUPAgr4
]]>

No comments:

Post a Comment

Opinion: This Is How Much Tax India's Middle Class Really Pays

As Budget Day approaches, the debate over how the middle class, particularly the salaried class, bears the country's tax burden has gain...