Enjoy Biggest Sell

Wednesday, May 24, 2023

कपूर खानदान की होली से लेकर शोले के गब्बर की फैमिली तक, इंडियन सिनेमा के दिग्गजों की पांच या दस नहीं 60 अनदेखी तस्वीरें

हिंदी फिल्मों के शौकीन सिर्फ फिल्म देखना ही पसंद नहीं करते बल्कि अपने पसंदीदा सितारों की अनदेखी तस्वीरें देखना भी उन्हें पसंद होता है. अब तो डिजिटल युग है. जब हर हाथ में कैमरा है. जहां कोई सितारा दिखा उसके साथ एक सेल्फी लेकर उस पल को यादगार बनाया जा सकता है. लेकिन एक दौर ऐसा था जब उनकी तस्वीरें देख पाना तो दूर ‘बिहाइंड द सीन्स' की झलक भी देखने को नहीं मिलती थी. न ही सोशल मीडिया जैसी कोई चीज मौजूद थी जिस पर सितारों की पोस्ट देख उनकी फैमिली को जाना जा सकता था. गुजरते दौर की ऐसी ही चंद अनदेखी और दुर्लभ तस्वीरें आपने मिस की हों तो अब आप उन्हें देख सकते हैं.

पुराने सितारों की अनदेखी झलक

सोशल मीडिया पर चंद रेयर तस्वीरों का वीडियो वायरल है. इस वीडियो में दस या पंद्रह नहीं पुराने सितारों और कुछ नए स्टार्स की 60 रेयर पिक्स शामिल हैं. जिनमें से कुछ यकीनन आपको हैरान करेंगे. 60 के दशक की खूबसूरत हीरोइन्स की जुगलबंदी की बात हो. या, फिल्म का गेटअप लेने के बाद आपस में फुर्सत में बतियाते सितारे हों या फिर फिल्मी दुनिया से अलग आपस में मिलने जुलने का मौका हो. ऐसी हर तस्वीर आप इस वीडियो में देख सकते हैं. उस दौर में रणधीर कपूर अपनी नन्हीं बिटिया करिश्मा कपूर के साथ कैसे नजर आते थे. विनोद खन्ना अपने दोनों बच्चों के साथ फुर्सत के पल कैसे बिताते थे. ये सारी झलकियां इस वीडियो को खास बनाती हैं.

कपूर्स का पूरा कुनबा

फिल्म इंड्स्ट्री में राज कपूर के खानदान का पूरा कुनबा बहुत बड़ा है. तीन भाई और फिर उनके बच्चे. एक दौर में कपूर्स का ये पूरा कुनबा कैसा नजर आता था. इसकी भी तस्वीरें इस वीडियो में नजर आएंगी. जब सिर्फ एक फ्रेम में आप राज कपूर का भरा पूरा परिवार देख सकेंगे. इसके अलावा शाहरुख खान और गौरी खान की शुरुआती दौर की अनदेखी तस्वीर भी इस वीडियो में आपको नजर आएगी.

सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss



from NDTV India - Latest https://ift.tt/r0naoUZ

No comments:

Post a Comment

Vlogger Sits On Top Of Moving Ford Mustang In Gurugram, Lands In Custody

A vlogger in Gurugram sat on a moving car's bonnet to make videos for his social media accounts, landing him and his accomplices in poli...