आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने ब्याज आय बढ़ने से वित्त वर्ष 2022-23 की अंतिम तिमाही में एकल आधार पर 4,425 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है. एचडीएफसी ने बृहस्पतिवार को जनवरी-मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना शेयर बाजारों को देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 3,700 करोड़ रुपये रहा था. तिमाही में कंपनी का सालाना आधार पर शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़ा है.
इसके साथ ही 2022-23 के समूचे वित्त वर्ष में कंपनी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बढ़कर 16,239 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2021-22 के 13,742.18 करोड़ रुपये की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक है.
एचडीएफसी ने कहा कि समाप्त वित्त वर्ष में उसके प्रबंधन वाली संपत्तियों का आकार भी बढ़कर 7.2 लाख करोड़ रुपये हो गया.
कंपनी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय 16 प्रतिशत बढ़कर 5,321 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले की समान अवधि में यह 4,601 करोड़ रुपये थी.
इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने बीते वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 44 रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की. इसके पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 30 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश दिया था.
इसके साथ ही एचडीएफसी लिमिटेड ने कहा कि मार्च तिमाही में एकीकृत आधार पर उसका शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 26,161 करोड़ रुपये हो गया.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/grEqXas
No comments:
Post a Comment