Enjoy Biggest Sell

Sunday, April 9, 2023

Gumraah Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन ही ढेर हुई आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की गुमराह, कमाए इतने करोड़ 

Gumraah Box Office Collection Day 2: आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर गुमराह का दूसरा दिन निकल चुका है. जहां सेलेब्स से फिल्म को अच्छे रिव्यू है तो वहीं दोनों एक्टर्स की तारीफ भी की है, जो कि दर्शकों का ध्यान खींच रहा है. इसी बीच दूसरे दिन की कमाई यानी पहले शनिवार की कमाई सामने आ गई है, जो पहले दिन के मुकाबले थोड़ी ज्यादा देखने को मिली है. हालांकि वीकेंड के बाद फिल्म की कमाई कितनी होती है यह देखने लायक है. 

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक, गुमराह ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 1.10 की कमाई की थी. जबकि शनिवार यानी दूसरे दिन फिल्म ने 1.25 करोड़ की कमाई कर ली है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 2.35 करोड़ नेट हो गई है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर और भी कई नई फिल्में आई हैं, जिसमें द सुपर मारियो ब्रॉस मूवी और द पॉप एक्सोरसिस्ट ने गुमराह फिल्म से ज्यादा कमाई की है, जो कि फिल्म के लिए चिंता वाली बात है. 

फिल्म ना देखने पर फैन के ट्वीट का एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

इन दिनों सेलेब्स सोशल मीडिया पर फैंस का जवाब देते रहते हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर से जब फैन ने बोला, हमने फिल्म का ओरिजनल तमिल वर्जन तडम देख ली है इसलिए गुमराह देखने में कोई इंटरेस्ट नहीं है, जिस पर एक्ट्रेस ने लिखा, मेरे और आदित्य के लिए देख लो सर. इस जवाब पर फैंस ने भी एक्ट्रेस के क्यूटनेस का जवाब दिया है. 

बता दें, आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर गुमराह 2019 की तमिल फिल्म 'तडम' की रीमेक है. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/TJSByk8

No comments:

Post a Comment

Anupam Mittal's Witty Take On L&T Chief's 'Stare at Wife' Remark

Shark Tank India judge Anupam Mittal took a lighthearted jab at Larsen & Toubro (L&T) Chairman SN Subrahmanyan's controversial r...