Enjoy Biggest Sell

Monday, April 3, 2023

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग पर हो गई थीं इमोशनल दीपिका पादुकोण, कहा- ये ऐसा एक्सपीरियंस था, जो पहले कभी महसूस नहीं किया

मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के ओपनिंग गाला में बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड के सितारों का भी मेला लगा है. देश और दुनिया के कलाकारों के बीच इस कल्चरल इवेंट में बॉलीवुड के स्टाइलिश कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी शिरकत की. इस इवेंट को लेकर दीपिका और रणवीर ने अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए हैं. इसी के साथ इवेंट में दीपवीर हमेशा की तरह अपने स्टाइलिश लेकिन ट्रेडिशनल लुक में नजर आए और दोनों ने अपने लुक से सभी को इंप्रेस कर दिया. 

इवेंट को बताया वर्ल्ड क्लास 

दीपिका ने इस रेड कार्पेट की मेजबानी कर रहीं अनुषा दांडेकर को बताया कि, 'इवेंट वाकई वर्ल्ड क्लास था. ये कुछ ऐसा था जिसका एक्सपीरियंस हमने पहले कभी नहीं किया था. इस पूरे इवेंट के दौरान कई ऐसे मूमेंट्स आए जब हमारे आंसू निकल पड़े और कई लम्हे ऐसे थे जब हमारे रोंगटे खड़े हो गए. इसे देखकर वाकई दिमाग सन्न रह जाता है'.

ऐसा थिएटर पहले कभी नहीं देखा

सिर्फ दीपिका ही नहीं रणबीर सिंह ने भी अपना अनुभव शेयर किया. उन्होंने कहा कि, 'ऐसा थिएटर मैंने पहले कभी नहीं देखा. इसकी साउंड क्वालिटी इतनी शानदार थी कि इससे पहले ऐसी क्वालिटी कभी महसूस नहीं की'. रणवीर सिंह ने कहा कि वो हर एक ड्रम बीट को महसूस कर रहे थे और ये वाकई झकझोर देने वाला था. उन्होंने कहा कि ये देख खुद के भारतीय होने पर गर्व हो रहा है.

 इन सितारों ने दी जबरदस्त परफॉर्मेंस

इवेंट गाला के दूसरे दिन रणवीर सिंह ने स्टेज पर शानदार परफॉरमेंस भी दी. रणवीर सिंह ने प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान और वरुण धवन के साथ कई सुपरहिट गानों पर कदम थिरकाए और दर्शकों की तालियां बटोर लीं. आपको बता दें कि 'सर्कस' की असफलता के बाद रणवीर सिंह करण जौहर के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पर फोकस कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट आलिया भट्ट दिखेंगी. ये फिल्म जुलाई में रिलीज होगी. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/1Pk9JZl

No comments:

Post a Comment

Ken-Betwa Link : कितना मिट पाएगा बुंदेलखंड का सूखा? क्या डूब जाएगा पन्ना टाइगर रिजर्व? जानें

भारत जैसे विशाल देश में एक ही समय पर देश के अलग अलग छोरों पर मौसम में काफ़ी अंतर हो सकता है. सर्दियों में जब उत्तर भारत ठिठुर रहा हो तो जैस...