Enjoy Biggest Sell

Thursday, April 27, 2023

घर लाने के बाद इस तरह से स्टोर करें कच्चे और पके आम, लंबे समय तक रहेंगे फ्रेश

How To Store Mangoes: गर्मियां लोगों को बदहाल तो कर देती हैं, लेकिन इस मौसम में आने वाला आम का इंतजार हर कोई करता ही है. शायद ही कोई ऐसा हो जिसे आम पसंद न हो. इस मौसम में बाजार भी आमों की अलग-अलग वैरायटी से भर जाते हैं. वहीं जो लोग आम खाने के शौकीन होते हैं उनके घरों पर सिर्फ आम ही आम नजर आते हैं. बता दें कि कई लोग खाने के साथ आम खाते हैं तो वही कई लोग इसकी चटनी और अचार भी बनाते हैं. आम से बना अचार और इसकी चटनी दोनों ही बहुत टेस्टी होते हैं. मतलब साफ है कि आम एक और इसके खाने के अलग-अलग तरीके और डिश. 

j3fjd18o

एक आम से इतनी सारी चीजें बनती हैं इसलिए कई बार लोग एक साथ ही बहुत सारा आम खरीद कर ले आते हैं. लेकिन एक बार में सभी चीजें नहीं बन पाती हैं ऐसे में एक चिंता जो सताती है कि कहीं वो जल्दी खराब न हो जाएं. आम को सही तरीके से स्टोर कर के आप इसको लंबे समय तक स्टोर कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनको सही तरीके से स्टोर करने के कुछ टिप्स जो आपकी मदद कर सकते हैं. 

रात में बची हुई दाल से बनाएं 3 तरफ के टेस्टी ब्रेकफास्ट, शेफ पंकज भदौरिया ने शेयर की रेसिपी

ऐसे स्टोर करें कच्चे आम

अगर आपके आम कच्चे हैं और आप इसको कुछ समय बाद इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इन्हें अंधेरे में रखें. आप आमों को पेपर में लपेट कर किसी गत्ते में रख सकते हैं. ध्यान रखें की उसमें रोशनी न पड़ें. इन आमों को पकने में 4-5 दिन का समय लग सकता है. साथ ही बीच-बीच में इसको चेक भी करते रहें. 

गर्मी में खाएं इन 4 आटे की रोटी शरीर को मिलेगी ठंडक, सेहत को मिलेंगे और कई फायदे, जानें यहां

ऐसे स्टोर करें पके हुए आम

अगर आपके आम पके हुए हैं और आप उनको ज्यादा दिनों तक चलाना चाहते हैं तो आप इनको फौरन फ्रिज में रख दें. ऐसा करने से ये आम लगभग 6-7 दिन आराम से चल जाएंगे. 

Mango Lemonade Recipe: कैसे बनाएं मैंगो लेमनेड | मैंगो लेमनेड बनाने की वि​धि



from NDTV India - Latest https://ift.tt/SOJij72

No comments:

Post a Comment

ये हैं BEST RETURN देने वाले 7 म्यूचुअल फ़ंड - 5 साल में 7 गुना तक हो गया निवेश

कोई भी जब बाज़ार में निवेश करता है, तो सबसे पहली ख्वाहिश होती है ज़्यादा से ज़्यादा रिटर्न पाना. आमतौर पर बैंक में करवाई गई एफ़डी (FD) या In...