Enjoy Biggest Sell

Saturday, April 22, 2023

भागलपुर के सलमान खान ने भी रिलीज कर दिया 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर, आप ही बताएं किस 'भाईजान' में है दम

सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर किसी का भाई किसी की जान बीते कई महीनों से चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. जहां फैंस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं अब भागलपुर के फेमस यूट्यूबर आदर्श आनंद ने भी किसी का भाई किसी की जान का एक्शन टीजर रिलीज कर दिया है, जिसे देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

बिहार के भागलपुर के फेमस यूट्यूबर आदर्श आनंद, सलमान खान के डाय हार्ड फैन हैं, जिसके चलते वह कई बार भाईजान की फिल्मों के सीन कॉपी करते हुए नजर आते हैं. वहीं इस बार भी उन्होंने एक्टर के एक्शन सीन को हूबहू फिल्माया है. इतना ही नहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने यह भी बताया है कि सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का धमाकेदार स्पूफ भी बहुत जल्द आएगा. 

लोग दे रहे रिएक्शन

आदर्श आनंद की इस वीडियो को जहां हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं उनके फैंस ने कमेंट में फिल्म को जल्द दिखाने के लिए कहा है. एक यूजर ने लिखा, भैया आप ही को सलमान खान की तरफ से रॉयल एनफील्ड मिलेगा. दूसरे ने लिखा, शानदार, इंतजार नहीं हो रहा. कब तक आ जाएगा यह वीडियो. तीसरे ने लिखा, सुपर से भी ऊपर ब्रो. 

बता दें, सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर किसी का भाई किसी की जान ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है, जिसका पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12 करोड़ हो गया है. वहीं दूसरे दिन की कमाई 17 करोड़ तक होने के आसार है. 

किसी का भाई किसी की जान: मूवी रिव्यू



from NDTV India - Latest https://ift.tt/u2VjSsE

No comments:

Post a Comment

बाईपास सर्जरी क्या होती है और इसकी जरूरत कब पड़ती है? जानिए कितना होता है रिस्क

What Is Bypass Surgery: बाईपास सर्जरी, जिसे कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्ट (CABG) भी कहा जाता है, ये एक सामान्य हार्ट सर्जरी है. यह तब की जा...