Enjoy Biggest Sell

Monday, April 10, 2023

जानें कब है Akshaya Tritiya 2023, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, ये रही इस दिन लगाए जाने वाले भोग की खास रेसिपी

Akshaya Tritiya 2023 Date: अक्षय तृतीया वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहते हैं. इस दिन को बेहद शुभ माना जाता है और यह दिन मां लक्ष्मी का होता है. इस दिन लोग शुभ मुहूर्त ( Akshaya Tritiya 2023 Shubh Muhurat) में सोना खरीदते हैं और नए कामों की शुरूआत करते हैं. इस दिन को अखा तीज के नाम से भी जाना जाता हैं. इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को मनाया जा रहा है. आइए जानते हैं इस दिन का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन बनाने के लिए कुछ विशेष पकवानों की रेसिपी.

अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त ( Akshaya Tritiya 2023 Shubh Muhurat)

22 अप्रैल सुबह 7 बजकर 49 मिनट से 23 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 47 मिनट तक रहेगी.

इस मुहूर्त में मांगलिक कार्यों को करना शुभ माना जाता है. साथ ही लोग इस मुहूर्त में सोना खरीदते हैं. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव आप पर बनी रहती है और घर में सुख- समृद्धि बढ़ती है. 

10 रूपए की इस चीज से बनाएं टेस्टी बर्फी, इसके सामने फीकी पड़ जाएंगी सारी मिठाई, यहां देखें रेसिपी

अक्षय तृतीया पूजा विधि ( Akshaya Tritiya 2023 Puja Vidhi)

  1. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु भगवान की पूजा विशेष रूप से की जाती है. 
  2. इस दिन सूर्योदय से पहले उठें और स्नान कर के साफ कपड़े पहनें.
  3. मंदिर को साफ करें, इसके बाद मंदिर में सभी भगवानों को गंगाजल अर्पित करें.
  4. फिर फूल और प्रसाद अर्पित करें. मां लक्ष्मी को लाल रंग का फूल चढ़ाएं और भगवान विष्णु को कमल और चमेली का फूल अर्पित करना शुभ माना जाता है. 
  5. भोग में पीले रंग की मिठाई और खीर का भोग लगाएं.
  6. इसके बाद दीपक जलाएं और आरती करें. 
  7. भगवान से घर में सुख-समृद्धि की कामना करें और हाथ जोड़कर आर्शीवाद लें. 

बिना साबूदाना भिगाए बनाएं टेस्टी पकौड़े, 10 मिनट में बनकर होंगे तैयार, यहां देखें रेसिपी

अक्षय तृतीया पर बनाएं ये खास भोग ( Akshaya Tritiya Prasad)

अक्षय तृतिया ( Akshaya Tritiya Bhog) पर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु को पीले और सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाया जाता है. ऐसे में इस दिन आप रसमलाई और खीर का भोग लगा सकते हैं. आइए जानते हैं घर पर रसमलाई और खीर बनाने की आसान रेसिपी. 

रसमलाई रेसिपी 

रसमलाई बनाने के लिए आप एक बर्तन में दूध गरम होने के लिए रख दें. फिर इसमें केसर और ड्राई फ्रूट्स डालकर आधा होने तक पकाएं. इसमें बनी हुई रसमलाई को डालकर ठंडा होने के लिए रख दें. रसमलाई की पूरी रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें. 

Makhana Snacks: सुपर हेल्दी मखाना के साथ इस तरह बनाएं टेस्टी स्नैक्स, गुड़ और चीज़ मिलाकर बनती है ये रेसिपी

खीर रेसिपी 

इस बार आप भोग में चावल की खीर की जगह साबूदाने की खीर का भोग लगाएं. ये खाने में बेहद लजीज होती है. इसको बनाना भी उतना ही आसान है. सोंधी सी महक और हल्का मीठा स्वाद इसको और लाजवाब बनाता है. साबूदाना खीर की रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.


 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/5Y8ag9G

No comments:

Post a Comment

Anupam Mittal's Witty Take On L&T Chief's 'Stare at Wife' Remark

Shark Tank India judge Anupam Mittal took a lighthearted jab at Larsen & Toubro (L&T) Chairman SN Subrahmanyan's controversial r...