Enjoy Biggest Sell

Friday, April 7, 2023

धर्मेंद्र ने 85 की उम्र में पानी में उतर कर किया ऐसा काम, बेटी ईशा देओल ही नहीं बॉबी और सनी देओल ने भी की तारीफ, देखें पोस्ट

बॉलीवुड के सबसे पहले माचो मैन धरम पाजी 85 साल की उम्र पार करने के बावजूद किसी युवा से कम नहीं है. सोशल मीडिया पर भी वो  अपने हमउम्र सितारों से कहीं ज्यादा एक्टिव और एटंरटेनिंग हैं. कभी मोटिवेशनल तो कभी इंटरेस्टिंग पोस्ट डालकर धर्मेंद्र अपने फैन्स को नई नई ट्रीट देते हैं. इस बार धर्मेंद्र ने पानी में उतर कर एक वीडियो शेयर किया है. जिसे देखकर एक बार फिर उनके फैन्स हैरान हैं. उनकी नई पोस्ट पर बेटी एशा देओल ने भी यूनिक अंदाज में कमेंट किया है. उन्हें रील देखकर ही बजरंगबली की याद आ गई है.

पानी में धर्मेंद्र की करामात

धर्मेंद्र ने अपनी लेटेस्ट रील में स्वीमिंग का वीडियो शेयर किया है. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट Aapka Dharam से. इस रील में धर्मेंद्र स्वीमिंग पुल की रेलिंग पकड़ कर खड़े हैं. वो अचानक पानी में गोता लगाते हैं और फ्लोटिंग शुरू कर देते हैं. उनके आसपास पानी  की लहरों में भी जबरदस्त हलचल नजर आ रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा है कि दोस्तों सेहत ही असली दौलत है. मैं इस मामले में नियमित हूं, क्या आप भी हैं. इस सवाल के साथ धर्मेंद्र ने दुआएं भी शेयर की हैं.

कमेंट्स की भरमार

धर्मेंद्र  की इस रील को अब  तक एक लाख चौदह हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. और कमेंट्स की तो कोई गितनी ही नहीं है. उनकी बड़ी बेटी ईशा देओल ने भी पोस्ट पर कमेंट किया है कि पापा और फिर एक इमोजी बनाकर खुशी जाहिर की फिर लिखा है टचवुड यानी किसी की नजर न लगे. इसके बाद उन्होंने बजरंगबली लिखकर प्रार्थना में जुड़े हाथ का इमोजी भी शेयर किया है. बेटे बॉबी देओल ने हार्ट के खूब सारे इमोजी बनाकर प्यार शेयर किया है.  फिल्म इंड्स्ट्री से जुड़ी दूसरी हस्तियों ने भी पोस्ट पर कमेंट करते हुए इस वीडियो को इंस्पिरेशनल बताया है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/vOQ3HoW

No comments:

Post a Comment

Apple Chief Tim Cook, With Rs 544 Crore Salary, Gets 18% Pay Rise

Apple Inc. disclosed an 18% pay increase for Chief Executive Officer Tim Cook ahead of its annual meeting next month, while also saying it o...