Enjoy Biggest Sell

Thursday, April 13, 2023

शाहरुख खान की 'डंकी' के फर्स्ट लुक के साथ दिखी वरुण धवन की 'भेड़िया 2'और 'स्त्री 2' की झलक, देखें Jio Studios की वीडियो

जियो स्टूडियोज के बीती रात हुए इवेंट में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें आमिर खान, अनिल कपूर और नाना पाटेकर जैसे सितारों का नाम शामिल है. वहीं इन सितारों की महफिल में भारत में अपनी अपकमिंग स्लेट की जियो स्टूडियोज की झलक देखने को मिली. इनमें शाहरुख खान स्टारर डंकी, अमिताभ बच्चन की फिल्म, भेड़िया, स्त्री के सीक्वल के साथ साथ 100 से ज्यादा फिल्मों और वेब सीरीज की झलक भी देखने को मिली है, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के जियो स्टूडियोज ने एक ट्रेलर जारी किया है, जिसमें उनके अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स देखने को मिले हैं. इसमें शाहरुख खान की डंकी, शाहिद कपूर की ब्लडी डैडी, जिसका हाल ही पोस्टर सामने आया है. वरुण धवन की भेड़िया 2, कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर की भूल चुक माफ, शाहिद कपूर और कृति सेनन की अनटाइटल्ड, स्त्री 2 जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा अमिताभ बच्चन की सेक्शन 84, आर माधवन की हिसाब बराबर, विक्की कौशल और सारा अली खान की जरा हटके जरा बचके,विक्रांत मैसी और मौनी रॉय की ब्लैकआउट, विजय सेतुपति की मुंबईकर, द स्टोरीटेलर, धूम धाम, एम्पायर जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. 

इसके अलावा जियो स्टूडियोज ने पावर-पैक कहानियों के साथ कई नई वेब ओरिजिनल की भी घोषणा की है. इस लिस्ट में लाल बत्ती, एक राजनीतिक थ्रिलर, यूनियन: द मेकिंग ऑफ इंडिया, रफूचक्कर , बाजाओ, द मैजिक ऑफ शिरी, डॉक्टर्स, एक कानूनी मामला और कई अन्य . 

बता दें, डंकी का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं, जिसके चलते ट्रेलर में राजकुमार हीरानी के साथ शाहरुख खान की झलक देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और वीडियो पर अपना रिएक्शन दख रहे हैं. 

मुंबई: अनन्या पांडे ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा



from NDTV India - Latest https://ift.tt/0f9MFAO

No comments:

Post a Comment

नाम सुनते ही राहा कपूर का क्यूट रिएक्शन वायरल, पैपराजी पर की फ्लाइंग Kiss की बरसात तो फैंस ने भी रणबीर-आलिया की बेटी पर लुटाया प्यार

तैमूर और जेह के बाद कपूर्स का एक और नेक्स्ट जनरेशन किड सुर्खियां बटोर रहा है. ये किड हैं नन्हीं सी राहा कपूर. जो इन दिनों सोशल मीडिया सहित प...