Enjoy Biggest Sell

Monday, March 13, 2023

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा ऐलान, अब Silicon Valley Bank में जमा पैसे निकाल सकेंगे ग्राहक

Silicon Valley Bank Crisis:अमेरिका के बड़े बैंक सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के दिवालिया होने के बीच यूएस प्रशासन (US Government) ने एक बड़ी घोषणा की है. देश की बैंकिग प्रणाली में जनता का भरोसा मजबूत बनाए रखने और अमेरिका की अर्थव्यवस्था की रक्षा करने के उद्देश्य से बाइडेन प्रशासन ने घोषणा की है कि इस बैंक के जमाकर्ता सोमवार से अपनी जमा राशि का उपयोग कर सकेंगे. इसके साथ ही जो बाइडन ने देश में बैंकिंग संकट के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉपोरेशन (FDIC) और केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की अनुशंसा मिलने तथा राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ हुए विचार-विमर्श के बाद यह फैसला किया गया है. अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन ( Janet Yellen ) ने रविवार को बैंक का समाधान पूरा करने, साथ ही जमाकर्ताओं के हितों की पूरी तरह से रक्षा करने के लिए एफडीआईसी को कदम उठाने की मंजूरी दी है.यह बैंक तब संकट में फंस गया जब वेंचर कैपिटल कंपनियों और उनके द्वारा समर्थित कंपनियों समेत उसके ग्राहकों ने अपनी जमा राशि निकालनी शुरू कर दी.

सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) की वित्तीय स्थिति को देखते हुए कैलिफोर्निया के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल प्रोटेक्शन और इनोवेशन ने शुक्रवार को इसे बंद करने का आदेश दिया. इसके साथ ही ग्राहकों की आर्थिक सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉपोरेशन (FDIC) को सौंप दी गई है.

अमेरिका के वित्त मंत्रालय, फेडरल रिजर्व और एफडीआईसी की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया, ‘‘बैंक के जमाकर्ता सोमवार, 13 मार्च से अपने पूरे धन का उपयोग कर सकेंगे. सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank collapse) के समाधान से जुड़े नुकसान का भार करदाताओं को नहीं उठाना होगा.'' इस बयान में, न्यूयॉर्क के सिग्नेचर बैंक के लिए भी इसी तरह  की घोषणा की गई है. इस बैंक को सोमवार को बंद कर दिया गया.

Silicon Valley Bank (SVB) के जमाकर्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों का स्वागत करते हुए अमेरिका भारत रणनीतिक एवं साझेदारी फोरम (यूएसआईएसपीएफ) ने कहा है कि ग्लोबल स्टार्टअप एंड इनोवेशन इकोसिस्टम में अमेरिका के नेतृत्व को बनाए रखने के लिए त्वरित एवं व्यवस्थित समाधान आवश्यक है.

यूएसआईएसपीएफ के प्रमुख मुकेश अघी ने कहा, ‘‘अधिकारियों ने कदम उठाए हैं. वे जानते हैं कि िस बैंक में जमा क राशि की सुरक्षा करने में विफल रहने पर कई स्टार्टअप कंपनियां संकट में फंस जाएंगी, परिणामस्वरूप हजारों नौकरियों पर संकट मंडराने लगेगा और दुनियाभर के लाखों लोग इससे प्रभावित होंगे.''



from NDTV India - Latest https://ift.tt/VKpne86

No comments:

Post a Comment

Do The Donald! Trump Dance Takes US Sport By Storm

As sporting celebrations go, it doesn't quite have the charm of Roger Milla's hip-wiggling shimmy with a corner flag at the 1990 Wor...