Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर हमें कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरान हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स चार चम्मच को एक साथ जोड़कर रखता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चारों चम्मच के पास एक-एक बैट्री रखी होती है. जैसे ही शख्स चम्मच के पास बैट्री रखता है तो बीच में रखा सिक्का हवा में उछलने लगता है. शुरुआत में ये वीडियो हैरान करता है, मगर इसकी सच्चाई कुछ और है.
देखें वायरल वीडियो
— Top Videos (@TopVideosOnly) March 28, 2023
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बैट्री रखते ही सिक्का हवा में उछलने लगता है. ऐसा लगता है कि यह कोई साइंस का प्रयोग है, मगर ऐसा बिल्कुल नहीं है. सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस वीडियो को देखते ही सवाल उठा दिए.
एक यूज़र ने लिखा है- ये फेक वीडियो है.
Piece of tape and tiny string to suspend it. I had a card trick like that. pic.twitter.com/Ao41cxHtjl
— Dylan Trevelyan (who/me) (@DylanTrevelyan) March 28, 2023
एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस वीडियो के साथ छेड़खानी हुई है.
FAKEEEEE ?????.its moving exactly like when a coin is hanged using a thread
— ?SULTAN RAAV? (@termina89945494) March 28, 2023
एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- सिक्के में धागे लगाए गए हैं.
I have tried it but it's not work
— fgmb (@fgmbusa) March 28, 2023
वैसे आपको क्या लगता है? इस वीडियो की सच्चाई जानने के बाद आप भी हैरान हो गए होंगे. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसे 68 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिले हैं.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/3JbFo7i
No comments:
Post a Comment