Enjoy Biggest Sell

Wednesday, March 29, 2023

बैटरी लगाते ही हवा में उड़ने लगा सिक्का, लोगों ने कहा- फेंक मत ये Fake Video, जानें पूरा सच!

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर हमें कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरान हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स चार चम्मच को एक साथ जोड़कर रखता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चारों चम्मच के पास एक-एक बैट्री रखी होती है. जैसे ही शख्स चम्मच के पास बैट्री रखता है तो बीच में रखा सिक्का हवा में उछलने लगता है. शुरुआत में ये वीडियो हैरान करता है, मगर इसकी सच्चाई कुछ और है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बैट्री रखते ही सिक्का हवा में उछलने लगता है. ऐसा लगता है कि यह कोई साइंस का प्रयोग है, मगर ऐसा बिल्कुल नहीं है. सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस वीडियो को देखते ही सवाल उठा दिए.

एक यूज़र ने लिखा है- ये फेक वीडियो है.

एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस वीडियो के साथ छेड़खानी हुई है.

एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- सिक्के में धागे लगाए गए हैं.

वैसे आपको क्या लगता है? इस वीडियो की सच्चाई जानने के बाद आप भी हैरान हो गए होंगे. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसे 68 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिले हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/3JbFo7i

No comments:

Post a Comment

Opinion: One Nation One Election (ONOE) Is Oh Noe!

Some people on Twitter say it like no other. "It's rather amusing that One Nation, One Election abbreviates to ONOE - oh noe!&qu...