Enjoy Biggest Sell

Thursday, February 23, 2023

Shehzada Box Office Collection Day 6: भुल भुलैया 2 के बाद कार्तिक आर्यन के लिए भूल साबित हुई शहजादा, छठे दिन कमाए इतने करोड़

कार्तिक आर्यन ने 2022 बहुत कमाल का गया था. इस साल 3-4 फिल्में हिट रही थीं और एक फिल्म उनकी थी. उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. इसके बाद कार्तिक आर्यन से उम्मीदें काफी बढ़ गई थीं. कार्तिक आर्यन की शहजादा रिलीज हुई. इससे काफी उम्मीदें थीं. उम्मीदें हों भी क्यों नहीं. फिल्म तेलुगू फिल्म अला वैकुंठपुरमलो की रीमेक थी. जिसमें अलु अर्जुन थे और फिल्म सुपरहिट रही थी. लेकिन कार्तिक आर्यन के लिए शहजादा एक भूल साबित हुई. दर्शक कार्तिक आर्यन को शहजादा में पसंद नहीं कर सके और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है. इस तरह कार्तिक आर्यन की फिल्म छह दिन के अंदर सिर्फ लगभग 26 करोड़ रुपये ही कमा सकी है. 

कार्तिक आर्यन की शहजादा की बात करें तो इसका पहले दिन का कलेक्शन लगभग 1.75 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस तरह फिल्म ने छह दिन में लगभग 26.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह फिल्म ने कार्तिक आर्यन और निर्माताओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. फिल्म का खूब प्रमोशन भी किया गया था और कार्तिक आर्यन ने काफी मेहनत भी की थी. 

शहजादा 17 फरवरी को रिलीज हुई, जिसमें कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के अलावा परेश रावल भी हैं. फिल्म शहजादा के निर्देशक रोहित धवन हैं, जिन्होंने देसी बॉयज और ढिशूम जैसी फिल्में बनाई है. लेकिन फिल्म वैसा प्रदर्शन नहीं कर सकी है, जैसी इससे उम्मीदें लगाई थीं.
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/4yKXFvD

No comments:

Post a Comment

बाईपास सर्जरी क्या होती है और इसकी जरूरत कब पड़ती है? जानिए कितना होता है रिस्क

What Is Bypass Surgery: बाईपास सर्जरी, जिसे कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्ट (CABG) भी कहा जाता है, ये एक सामान्य हार्ट सर्जरी है. यह तब की जा...