JEE Main 2023 Session 2 Registrations: जेईई यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2023 सत्र 1 का रिजल्ट 6 फरवरी को जारी किया गया था. बस तभी से उम्मीदवारों को जेईई मेन 2023 सत्र 2 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के शुरू होने का इंतजार है. जेईई की लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन 2023 अप्रैल सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज रात यानी 14 फरवरी से शुरू कर सकता है. एक बार रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकेंगे.
एनटीए द्वारा आज रात में जेईई मेन सत्र 2 रजिस्ट्रेशन शुरू करने की संभावना है. यदि रजिस्ट्रेशन आज शुरू नहीं होते हैं, तो उम्मीदवार 15 फरवरी, 2023 से लिंक के एक्टिव होने की उम्मीद कर सकते हैं. एजेंसी द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, जेईई मेन अप्रैल सत्र का परीक्षा 6 अप्रैल, 2023 से शुरू होने वाली है.
CBSE Board Exams 2023: कल से शुरू होगी सीबीएसई बोर्ड की पारी, क्या है आपकी तैयारी
जेईई मेन 2023 सत्र 2 की परीक्षा अप्रैल महीने में होगी. यह परीक्षा 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मार्च के अंतिम हफ्ते में जारी किए जाएंगे.
JEE Main 2023 Application Form: ऐसे करें आवेदन
1.जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2.जेईई मेन 2023 सत्र 2 पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें.
3.आवेदन पत्र को पूरा करने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.
4.व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण दर्ज करें और विनिर्देश के अनुसार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
5.ऑनलाइन मोड में जेईई मेन 2023 आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
6.सत्र 2 के लिए जेईई मेन्स 2023 आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/q6VEDas
No comments:
Post a Comment