CRPF Admit Card 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने सीआरपीएफ एडमिट कार्ड 2022 रिलीज की तारीख स्थगित कर दी है. एएसआई और एचसी एडमिट कार्ड अब 20 फरवरी, 2023 को जारी किए जाएंगे. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) और हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) पदों की लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सीआरपीएफ एचसीएम, एएसआई स्टेनो एडमिट कार्ड 15 फरवरी को जारी किया जाना था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के चलते इसमें देरी हुई है.
सीआरपीएफ द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक एसएसआई और हेड कांस्टेबल पद भर्ती लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 फरवरी को जारी होंगे. वहीं असिस्टेंट कमांडेंट (सिविल इंजीनियर) के लिए एडमिट कार्ड आज दोपहर के बाद जारी किए जा सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के जरिए एएसआई और हेड कांस्टेबल के कुल 1458 रिक्त पदों को भरा जाएगा. योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा, स्किल टेस्ट, पीएसटी, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 तक किया जाएगा. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. परीक्षा में एक पेपर होगा जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. इन प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को डेढ़ घंटे का समय मिलेगा.
CRPF Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड करें
1.सीआरपीएफ की आधिकारिक साइट crpf.gov.in पर जाएं.
2.होमपेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
3.सीआरपीएफ एएसआई और एचसी एडमिट कार्ड 2022 लिंक पर क्लिक करें.
4.अब एक नया पेज खुल जाएगा.
5.आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
6.आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
7.सीआरपीएफ एडमिट कार्ड डाउनलोड करे और इसका एक प्रिंट निकाल लें.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/udZQNf8
No comments:
Post a Comment