Enjoy Biggest Sell

Sunday, January 1, 2023

Unemployment Rate: भारत में दिसंबर महीने में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.3% हुई, 16 महीने में सबसे ज्यादा - रिपोर्ट

Unemployment In India: देश में बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ती जा रही है. भारत में दिसंबर महीने में बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) एक बार फिर बढ़कर 8.3 फीसदी हो गई. यह पिछले 16 महीने में सबसे ज्यादा है. यह आंकड़े सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) ने जारी किए हैं.  पिछले महीने यानी नवंबर 2022 में यह आंकड़ा 8 फीसदी था. आंकड़ों के मुताबिक, शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी दर दिसंबर में बढ़कर 10.09 फीसदी हो गई, जो पिछले महीने 8.96 फीसदी थी. वहीं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी दर 7.55 फीसदी से घटकर 7.44 फीसदी हो गई.

न्यूज एजेंसी Reuters ने अपनी रिपोर्ट में CMIE के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश व्यास के हवाले से लिखा है, "आकड़ों में सबसे अहम है कि दिसंबर में रोजगार दर बढ़कर 37.1 फीसदी हो गई है, जो जनवरी 2022 के बाद से सबसे अधिक है."

साल 2024 के चुनाव से पहले पीएम मोदी (PM Modi) के सामने उच्च मुद्रास्फीति को रोकना और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करना सबसे बड़ी चुनौतियां होंगी. कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी और "विभाजनकारी राजनीति" जैसे मुद्दों को लेकर 'भारत जोड़ो' यात्रा निकाल रही है. इन मुद्दों पर जनता को एकजुट करने के मकसद से यह यात्रा सितंबर महीने में कन्याकुमारी से शुरू की गई थी, जो कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर तक जाएगी. 

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के नवंबर में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई-सितंबर तिमाही में बेरोजगारी दर (Unemployment Rate)  पिछली तिमाही में 7.6 प्रतिशत की तुलना में घटकर 7.2 प्रतिशत रह गई थी.

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर महीने में हरियाणा में बेरोजगारी दर बढ़कर 37.4 फीसदी हो गई, इसके बाद राजस्थान में 28.5 फीसदी और दिल्ली में 20.8 फीसदी हो गई.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/FvgCZ4q

No comments:

Post a Comment

Opinion: One Nation One Election (ONOE) Is Oh Noe!

Some people on Twitter say it like no other. "It's rather amusing that One Nation, One Election abbreviates to ONOE - oh noe!&qu...