Enjoy Biggest Sell

Saturday, January 28, 2023

मसाबा गुप्ता ने बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा से की शादी, बेटी की शादी में पहुंचे पापा विव रिचर्ड्स...PHOTOS

नीना गुप्ता की डिजाइनर बेटी मसाबा गुप्ता ने ने शुक्रवार को अपने बॉयफ्रेंड एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी कर ली. उन्होंने शादी की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें मां-बेटी की जोड़ी को लाइम ग्रीन कलर में पेयर करते देखा गया. नीना गुप्ता ने इंस्टा अकाउंट पर फोटोज शेयर की हैं, जिसमें नीना ने मसाबा के कंधों पर हाथ रखा है. नीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आज बेटी की शादी हुई. दिल में अजीब शांति, खुशी आभार और प्यार उमड़ा है. दोस्तों के साथ साझा कर रही हूं.  


फैमिली पिक्चर में वह अपने पति विवेक के बगल में बैठी हैं और मसाबा अपने डैड विवियन की तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं. सत्यदीप और मसाबा दोनों ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की. सत्यदीप एक अभिनेता हैं और मसाबा की पहली वेब सीरीज मसाबा मसाबा के पहले सीजन में दिखाई दिए थे. वह पिछले साल आए दूसरे सीजन में नहीं दिखे. उन्हें हाल ही में वेब शो मुखबीर में एक जासूस के रोल में देखा गया. वह आगामी वेब सीरीज जहानाबाद - ऑफ लव एंड वॉर में एक आईपीएस अधिकारी के रोल में दिखाई देंगे. वहीं उन्हें ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा में भी देखा गया था.

बता दें कि सत्यदीप मिश्रा की पहले एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी से शादी हुई थी, जबकि मसाबा की शादी उनसे पहले फिल्म निर्माता मधु मंटेना से हुई थी. मसाबा को आखिरी बार पिछले साल मसाबा मसाबा के दूसरे सीजन में नीना गुप्ता के साथ देखा गया था. 
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/n26q5Qc

No comments:

Post a Comment

Tamil Nadu's First Disabled Housing Project To be Inaugurated In Coimbatore

Tamil Nadu's first integrated housing project exclusively for the differently-abled will be inaugurated in Coimbatore within a month. ...