Enjoy Biggest Sell

Monday, January 2, 2023

Gold Price Today: नए साल 2023 में कितना महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें क्या है आज का ताजा भाव

Gold silver Price Today: नए साल 2023 (New Year 20223) की शुरुआत के साथ ही सोने-चांदी की कीमत (Gold-silver Price Today) में तेजी देखने को मिल रही है. अगर आप नए साल 2023 में सोने की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के भाव (Gold Price) में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है.ऐसे में यह पता कर लें कि आज सोना या चांदी की खरीदारी आपके लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है. सोमवार को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोना (Gold Price Today) 55,052 रुपये पर खुला. जिसके बाद सुबह 09:15 बजे तक सोना पिछले बंद भाव से 95 रुपये महंगा होकर 55,112 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखाई दिया. पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्‍स पर सोने का भाव (Gold Rate Today) 54,972 रुपये पर पहुंच कर बंद हुआ था.

आज मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमत (Silver rate Today) में भी वृद्धि देखी जा रही है. चांदी का रेट 87 रुपये की तेजी के साथ 69500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्‍स पर चांदी का 397 रुपये की गिरावट के साथ 69,370 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.

पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सर्राफा बाजार में भी सोना महंगा हो गया है. सर्राफा बाजार में 2 जनवरी को सोने की कीमत (Gold price Today) 240 रुपये बढ़कर  55,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. इसके साथ ही अगर चांदी की बात करें तो चांदी की कीमत (Silver price Today) 68 हजार के पार पहुंच गई है. आज सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 435 रुपये बढ़ गई है और यह 68,527 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. 

महानगरों में आज सोने का रेट

  • दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 55,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव  50,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • मुंबई में 24 कैरेट सोना  55,040 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना  50,450 रुपये प्रति 10 ग्राम  बिक रहा है.
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट  52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना 55,040 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 50,450 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है. 

सोने की कीमत में  तेजी जारी रहने की उम्मीद

आपको बता दें कि साल 2022 में लोगों को सोने में निवेश (Gold Investment) करने से ज्यादा मुनाफा नहीं हुआ है. पिछले साल सितंबर 2022 में सोने की कीमत 49000 रुपये के करीब थी. वहीं, दिसंबर महीने की शुरुआत में सोने के रेट में बड़ा उछाल आया और यह 56,191 के स्तर पर जा पहुंचा. सोने की कीमत में लगातार आ रही तेजी को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है.

साल 2023 में 61 हजार के पार हो सकता है सोने का भाव

सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो नए साल 2023 में सोने का भाव  एक बार फिर अपने उच्चतम स्तर के करीब या उसके पार पहुंच सकता है. आपको बता दें कि सोने का भाव अगस्त 2020 में अपने सबसे उच्च स्तर 56200 रुपये प्रति10 ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं, कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले साल तक सोने का भाव 58,888 से 61,111 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है, क्योंकि दुनियाभर के केंद्रीय बैंक लगातार सोने में निवेश रहे हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/x7NLRz0

No comments:

Post a Comment

Tirupati Laddoos At Ayodhya Ram Temple? Chief Priest's Big Claim

In January, during the consecration ceremony of the Ram Temple in Ayodhya, 300 kilograms of 'prasad' from the Tirupati temple was di...