Enjoy Biggest Sell

Saturday, January 21, 2023

शख्स के बेली डांस का चला ऐसा जादू, जबरदस्त मूव्स देख फिदा हुए लोग, बोले- नोरा फतेही भी हो गई फेल...

Man Belly Dance Performance: इस देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और हम लगभग हर दिन सोशल मीडिया पर इसका उदाहरण देखते हैं.  एक शख्स के बेली डांस परफॉर्मेंस (belly dance performance) की एक क्लिप ऑनलाइन वायरल हो गई है. इसे ट्विटर पर शेयर किया गया और इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को कावेरी नाम की एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. 48 सेकंड की क्लिप में एक शख्स ने अपने बेली डांस परफॉर्मेंस से जादू बिखेर दिया. वह बैकग्राउंड में चल रही जोरदार बीट्स पर झूम रहा था. आपको निश्चित रूप से उनके डांस को मिस नहीं करना चाहिए.

देखें Video:

वीडियो को ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. ट्विटर यूजर्स उस शख्स के शानदार परफॉर्मेंस से बहुत प्रभावित हुए और कमेंट सेक्शन में उसकी तारीफ की.

एक यूजर ने लिखा, "यह शानदार है, प्यार." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "शानदार और प्रतिभाशाली!"



from NDTV India - Latest https://ift.tt/hIKkQnr

No comments:

Post a Comment

Anupam Mittal's Witty Take On L&T Chief's 'Stare at Wife' Remark

Shark Tank India judge Anupam Mittal took a lighthearted jab at Larsen & Toubro (L&T) Chairman SN Subrahmanyan's controversial r...