Enjoy Biggest Sell

Sunday, January 29, 2023

"क्या देश के करोड़ों लोगों की समस्याएं...."; मुगल गार्डन का नाम बदलने पर बसपा अध्यक्ष मायावती का सवाल

राष्ट्रपति भवन के प्रसिद्ध मुगल गार्डन का नाम बदलकर ‘अमृत उद्यान' कर दिया गया है. एक तरफ इस फैसले से बीजेपी के तमाम नेता खुश नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी पार्टियों के नेताओं ने इस मसले पर सरकार को घेरा है. अब बसपा  की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को सवाल उठाया कि नाम बदलने से क्या देश के करोड़ों लोगों की दिन-प्रतिदिन की ज्वलंत समस्याएं दूर हो जाएंगी.

बसपा प्रमुख ने रविवार सुबह ट्वीट किया, “कुछ मुट्ठी भर लोगों को छोड़कर देश की समस्त जनता जबरदस्त महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से त्रस्त है, जिनके निदान पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय धर्मांतरण, नामांतरण, बायकाट और नफरती भाषणों के जरिये लोगों का ध्यान बांटने का प्रयास घोर अनुचित व अत्यंत दुःखद है.” उन्होंने आगे लिखा, “ताज़ा घटनाक्रम में राष्ट्रपति भवन के मशहूर मुगल गार्डन का नाम बदलने से क्या देश और यहां के करोड़ों लोगों की दिन-प्रतिदिन की ज्वलंत समस्याएं दूर हो जाएंगी.

वरना फिर आम जनता इसे भी सरकार द्वारा अपनी कमियों और विफलताओं पर पर्दा डालने का प्रयास ही मानेगी.” उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन अब ‘अमृत उद्यान' के नाम से जाना जाएगा. यह उद्यान साल में एक बार जनता के लिए खुलता है. लोग इस साल 31 जनवरी से इस उद्यान की यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को राष्ट्रपति भवन उद्यान उत्सव 2023 का उद्घाटन करेंगी. राष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन उद्यान को ‘अमृत उद्यान' के रूप में समान नाम देकर प्रसन्न हैं.''

ये भी पढ़ें : मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की

ये भी पढ़ें : श्रीनगर के राजबाग में हुर्रियत कांफ्रेंस के कार्यालय पहुंची एनआईए की टीम



from NDTV India - Latest https://ift.tt/qMPsrFj

No comments:

Post a Comment

ये हैं BEST RETURN देने वाले 7 म्यूचुअल फ़ंड - 5 साल में 7 गुना तक हो गया निवेश

कोई भी जब बाज़ार में निवेश करता है, तो सबसे पहली ख्वाहिश होती है ज़्यादा से ज़्यादा रिटर्न पाना. आमतौर पर बैंक में करवाई गई एफ़डी (FD) या In...