Enjoy Biggest Sell

Saturday, January 21, 2023

कपड़ों से लदे ठेले को एक हाथ से खींचकर ले जा रहा था दिव्यांग शख्स, इस जज़्बे के सामने लोगों ने झुकाया सिर

हमारे पास एक वीडियो है जो आपको अपने आशीर्वादों की गिनती करने पर मजबूर कर देगा. कभी-कभी, हम जीवन में आभारी होने वाली चीजों को भूल जाते हैं, भले ही हमारे पास उनमें से बहुत कुछ हो. लेकिन, कुछ लोगों के लिए जीवन एक कड़वी सच्चाई है. एक दिव्यांग शख्स का एक हाथ से बैसाखी पकड़े हुए एक हाथ से गाड़ी खींचने (specially-abled man pulling a cart with one hand) का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है. इसे मिस न करें क्योंकि यह आपको प्रेरित कर सकता है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को आमिर खान नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. 11 सेकंड की इस क्लिप में एक दिव्यांग शख्स को एक हाथ से कपड़ों से लदी एक भारी ठेला गाड़ी को खींचते हुए देखा जा सकता है. दूसरे हाथ में उसने अपनी बैसाखी पकड़ रखी थी ताकि वह ठीक से चल सके.

देखें Video:

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 161 हजार बार देखा जा चुका है. ट्विटर यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में इस शख्स के जज्बे की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, "सैल्यूट." दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "इन्हें आशीर्वाद दें."



from NDTV India - Latest https://ift.tt/oh6cgQd

No comments:

Post a Comment

Anupam Mittal's Witty Take On L&T Chief's 'Stare at Wife' Remark

Shark Tank India judge Anupam Mittal took a lighthearted jab at Larsen & Toubro (L&T) Chairman SN Subrahmanyan's controversial r...