Enjoy Biggest Sell

Sunday, January 29, 2023

बॉलीवुड एक्‍टर अन्‍नू कपूर सेहत में सुधार के बाद अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अन्नू कपूर को सीने में तकलीफ के चलते सर गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद अब उन्हें छुट्टी दे दी गई हैं. सर गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज कार्डियोलॉजी टीम ने किया है. जिसमें डॉ रजनीश जैन समेत और कई डॉक्टर शामिल हैं. डॉ रजनीश जैन के मुताबिक अन्नू कपूर को हालत में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है."

अन्‍नू कपूर को सीने में तकलीफ के बाद दिल्‍ली के गंगाराम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. अस्‍पताल में एडमिट हुए अन्‍नू कपूर की हालत में सुधार देखने को मिला जिसके बाद रविवार को उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई. अन्नू कपूर ने बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय की बदौलत अलग पहचान बनाई है. साथ ही टेलीविजन की दुनिया में भी अन्नू कपूर का रुतबा कमाल का है.

ये भी पढ़ें : इंडिगो के पैसेंजर ने बीच हवा में इमरजेंसी एग्जिट कवर हटाने की कोशिश की, मामला दर्ज

ये भी पढ़ें : ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को पुलिसकर्मी ने गोली मारी, अस्पताल ले जाया गया



from NDTV India - Latest https://ift.tt/IqRESTm

No comments:

Post a Comment

"Most Glaring Example": India Cites Sajid Mir, Slams Pakistan After Operation Sindoor

Foreign Secretary Vikram Misri's remarks came after India struck terror camps in Pakistan and Pakistan-Occupied-Kashmir as part of '...