सादुलपुर. रेल संपत्ति कांटेक्ट वायर चोरी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराए वायर बरामद करने की कार्रवाई की गई है। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सादुलपुर के क्षेत्राधिकार में आसलू व चूरू के मध्य किमी नंबर 278 के 2/4 ओएचई वायर चोरी की घटना के बाद रेलवे पुलिस निरीक्षक रोहिताश काटवा सादुलपुर व उपनिरीक्षक रमेश कुमार तैनात चूरू मय स्टाफ व सीआईबी बीकानेर स्टॉफ ने चोरी कार्रवाई की। चोरी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण की जांच कर रहे रोहिताश काटवा निरीक्षक सादुलपुर ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेंगे। उपनिरीक्षक रमेश कुमार, राजीव जानू, रामसिंह, जरनेल सिंह चूरू, प्रधान आरक्षी रोहताष, विजेन्द्र कुमार, धर्मपाल सादुलपुर, अपराध शाखा बीकानेर हैड कांस्टेबल ईजेश कुमार कांस्टेबल गोविंद जाखड़ आदि ने कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार पुलिस को आरोपियों की लंबे समय से तलाश थी लेकिन आखिरकार ये पुलिस की गिरफ्त में ही गए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य चोरियों का भी खुलासा करेंगे। इनसे कई चोरियों के खुलासे की उम्मीद है
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3l7DjbX
No comments:
Post a Comment