Enjoy Biggest Sell

Wednesday, February 27, 2019

शेखावाटी की धरती पर देश भक्ति के रंग में दिखे PM मोदी, गले में पहना हुआ था तिरंगा दुपट्टा

चूरू।

लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार को लेकर राजस्थान के चूरू जिले में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित किया। मोदी ने अपने भाषण में कहा आपकी ये भावनाएं, आपका ये जोश मैं भली भांति समझ रहा हूं। आओ हम सभी भारत के पराक्रमी वीरों को सिर झुकाकर नमन करें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है।

 

 

पीएम ने चूरू की धरती से मैं एक बार फिर मां भारती के वीरों को नमन करते हुए फिर से दोहरा रहा हूं। सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। मेरा वचन है भारत मां को, तेरा शीश झुकने नहीं दूंगा।

 

पाकिस्तान में आतंकवादियों पर हुई Air Strike के बाद Pm Modi पहली बार राजस्थान के चूरू में संबोधन किया। इस दौरान मोदी देशभक्ति के रंग में पूरी तरह से रंगे नजर आए। मोदी अपने गले में तिरंगा दुपट्टा पहने हुए थे। आमतौर पर देखा गया है कि मोदी अधिकतर जनसभा और रैलियों में भगवा रंग का दुपट्टा पहने हुए रहते हैं। लेकिन इस बार मोदी राजस्थान के वीर सपूतों की धरती पर तिरंगा दुपट्टा पहने हुए थे।

 

 

इस दौरान मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि दुख की बात ये है कि परसों जिन 1 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को मोदी सरकार की तरफ से सीधी मदद की पहली किश्त पहुंची, उसमें चूरू का, राजस्थान का एक भी किसान परिवार नहीं था। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां की सरकार ने अभी तक केंद्र सरकार को लाभार्थी किसानों की सूची ही नहीं भेजी है।

 

 

मैं चूरू की धरती से राजस्थान सरकार से आग्रह पूर्वक निवेदन करना चाहता हूं कि वो किसानों के हक को रोकने का काम न करें। हमने किसानों के लिए जो योजना बनाई है उसका लाभ किसानों को निरंतर होगा। वो भले ही देर करें लेकिन हम सूची लेकर रहेंगे और यहां के किसानों को लाभ पहुंचाकर ही रहेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EfqnvT

No comments:

Post a Comment

"Just Stop Talking": Donald Trump Snaps At Reporter Over Abortion Question

Republican presidential nominee Donald Trump cast his ballot on Tuesday in Palm Beach, Florida, but snapped at reporters when asked about hi...