Enjoy Biggest Sell

Tuesday, January 1, 2019

2019 के स्वागत में रोशनी से जगमगाया बालाजी मंदिर

सालासर. प्रख्यात सालासर धाम में भी अंग्रेजी कलैण्डर के अनुसार नए साल के स्वागत की तैयारी की जा रही है। बालाजी मंदिर की रंग-बिरंगी रोशनी एवं फूलों से सजावट श्रद्धालुओं को लुभा रही है। अजमेर एवं इंन्दौर के कारीगर मंदिर को फूलों से सजाने में लगे हुए हैं। फूलों की महक एवं रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाता हुआ मंदिर का प्रवेश द्वार आर्कषित कर रहा है। हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि नये साल पर आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर मंदिर कमेटी ने तैयारियां कर ली है। नए वर्ष पर जगह-जगह सुन्द्रकाण्ड, हनुमान चालीसा व रामायण पाठ के आयोजन होते हैं। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान आदि से लाखों श्रद्धालु नए साल पर सालासर पहुंचकर धोक लगाते ूहैं। वहां आतिशबाजी भी की जाती है।

धर्मशालाओं में जगह नहीं
नव वर्ष मनाने के लिए श्रद्धालुओं का सालासर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। कस्बे में 100 से अधिक धर्मशाला व गेस्ट हाउस पहले ही बुक हो चुके है। अब आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए कमरे नहीं मिल रहे हैं। अंजनी धाम के मैनेजेर जीवराजसिंह ने बताया कि नए साल को लेकर धर्मशाला में पहले ही रूम बुक हो जातेे है। लगातार श्रद्धालुमें में बढोतरी हो रही है जिसके कारण नये साल के दिन कमरे मिलना बड़ी समस्या होती है। डबवाली धर्मशाला के मैनेजर किशोर शर्मा ने बताया कि धर्मशाला में रूम पहले ही बुक हो जाते है। जिसके कारण कमरे नहीं मिल पाते हैं ।सके बावजूद धर्मशाला में हर श्रद्धालु को गर्म कपड़े उपलब्ध करवाते जाते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2EYemNw

No comments:

Post a Comment

बाईपास सर्जरी क्या होती है और इसकी जरूरत कब पड़ती है? जानिए कितना होता है रिस्क

What Is Bypass Surgery: बाईपास सर्जरी, जिसे कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्ट (CABG) भी कहा जाता है, ये एक सामान्य हार्ट सर्जरी है. यह तब की जा...