Enjoy Biggest Sell

Saturday, December 29, 2018

शिविरों में गुरुजी सीख रहे नवाचार

सादुलपुर. आइडियल पब्लिक स्कूल में पं.दीनदयाल उपाध्याय दस दिवसीय वरिष्ठ अध्यापक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन संभागियों ने तकनीकी गुर सीखे। शिविर प्रभारी सुरेन्द्र सिंह पूनिया ने बताया कि शिविर में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर तथा बीकानेर जिले के वरिष्ठ अध्यापक गणित, अंग्रेजी तथा सामाजिक विज्ञान का प्रशिक्षण लिया। प्रधानाचार्य दीवानसिंह सूरा ने प्रशिक्षण संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। विद्यालय प्राचार्य रविन्द्र श्योराण ने विचार व्यक्त किए। शिविर में नरेन्द्र, भागीरथ, अश्विनी शर्मा, पीयूष शर्मा, सुमेरसिंह, रतनलाल, रणवीरसिंह ने आरपी के रूप में प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर सुमेरसिंह, रामकरण पूनिया ने भी भागीदारी निभाई।

शिक्षक प्रशिक्षण शिविर
रतनगढ़. कस्बे के गुरुकुल आदर्श विद्या मंदिर उप्रावि में गुरुवार को शिक्षक प्रशिक्षण शिविर लगा। शिविर में विद्यालय के संस्थाप्रधान नेमीचंद सांखला ने शिक्षण की बारीकियों व विधियों के बारे में प्रेरक प्रसंगों व प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी। मुकेश चावला ने बालिका शिक्षण में आ रही परेशानियों के बारे में बताया। कैलाश सांखला ने कहानी के माध्यम से उचित शिक्षण की बात कही। रामचंद्र तोसावड़ा ने पुरानी शिक्षण पद्धति से वर्तमान शिक्षण पद्धति की तुलना की। सुनील सामरिया ने भी विचार रखे। इस मौके पर संजू, बिंदु, नीतू, कंचन, ममता, प्रियंका व दौलतराम आदि उपस्थित थे।

सीखे विभिन्न नवाचार
तारानगर. शांति देवी कंदोई राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे शीतकालीन शिक्षक प्रशिक्षण आवासीय शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को शिक्षकों को विषय से संबंधित विभिन्न नवाचार सीखाए गए। शिविर संचालक देवकीनंदन शर्मा व शिक्षक सत्यनारायण स्वामी ने बताया कि शिविर में गणित, विज्ञान व अंग्रेजी के शिक्षकों को विषय से संबंधित विभिन्न बारीकियों का प्रशिक्षण, विभिन्न शैक्षणिक गतिविधि व नवाचार अपनाने के सुझाव दिए गए। शिविर में राजकीय उच्च माध्यमिक, माध्यमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक भाग ले रहे है।

परीक्षा परिणाम उन्नयन शिविर का किया निरीक्षण
सरदारशहर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे कक्षा 10 व 12 के परीक्षा परिणाम उन्नयन शिविर का गुरुवार को सीबीईओ राधेश्याम जांगिड़, एसीबीईओ विकासचन्द्र नाई, संदर्भ व्यक्ति सुभाष सोनगरा ने निरीक्षण किया। सीबीईओ जांगिड़ ने विद्यार्थियों को इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपने परीक्षा परिणाम को उन्नत करने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्रों से शिविर के बारे में फीड बैक लिया। छात्रों ने शिविर को परीक्षा परिणाम उन्नयन में उपयोगी बताया। शिविर में स्थानीय विद्यार्थियों के अलावा आस-पास के गांवों के विद्यार्थी भी भाग ले रहे हैं। विद्यालय स्टॉफ में चल रहे स्टेट ओपन के व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम की कक्षाओं के प्रभारी जयवीरसिंह ने निरीक्षण करवाया। इस दौरान अनेक शिक्षक उपस्थित थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2EPF76M

No comments:

Post a Comment

BookMyShow Site Crashes Seconds Before Sale For Coldplay Mumbai Concert Begins

Ticketing site BookMyShow crashed today just seconds before sale for Coldplay's Mumbai concert began. Coldplay will be bringing their mu...