Enjoy Biggest Sell

Wednesday, August 29, 2018

पांच घंटे बाद खोला स्कूल का ताला

चूरू.

 

तहसील के लोहसना छोटा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पद के विरोध में गांव के युवाओं और विद्यार्थियों ने स्कूल के ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने शिक्षा विभाग व सरकार के खिलाफ नारे लगाए। इस मौके पर गांव के युवाओं ने बताया कि विद्यालय में गणित, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान के पद रिक्त चल रहे हैं। शिक्षक नहीं होने से विद्यार्थियों को अध्ययन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके लिए कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस पर आक्रोशित होकर सोमवार को सुबह साढ़े सात बजे ही स्कूल के ताला लगा दिया। युवाओं ने बताया कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक, कार्यालय लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का पद भी रिक्त है। इस कारण विद्यालय की व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही है। युवाओं और विद्यार्थियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी विद्यालय का ताला नहीं खुलने दिया जाएगा।

 

इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने नारे लगाए। प्रदर्शन करने वालों में अजय गढ़वाल, अजय मुनडिय़ा, दयानंद, अनिल स्वामी, भोजराज, रजनीश, राजेश, लोकेश, विवेक, मुकेश कस्वा, अजीतङ्क्षसह, पवन रणवीर, सुरेश शर्मा, यशपाल सहित अनेक युवा शामिल थे। विद्यालय के ताला लगाने की सूचना मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पितरामसिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवाओं और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। वार्ता के दौरान डीईओ ने एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी और दो शिक्षक लगाने के आदेश जारी कर दिए। इस पर ग्रामीणों ने दोपहर 12.30 बजे स्कूल का ताला खोल दिया।

 

विद्युत समस्या को लेकर प्रदर्शन

सरदारशहर . विद्युत समस्या को लेकर सोमवार को रणसीसर गांव के लोगों ने जोधपुर डिस्कॉम के ग्रामीण सहायक अभियंता कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया। सरकार एवं निगम के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ज्ञापन में लिखा कि गांव में कम वोल्टेज होने के कारण कृषि कुओं की मोटरे जल रही हैं। मोटरे जलने के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हंै। निगम के अधिकारियों को बार बार कहने के बावजूद भी समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है। समस्या का शीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री के सरदारशहर आने पर अवगत कराया जाएगा। वहीं, रामसीसर भेड़वालिया गांव में भी कम वोल्टेज के कारण ग्रामीणों की फसले बर्बाद हो रही हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि शीघ्र विद्युत समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। किसान प्रेमराज ने बताया कि अधिकारियों से संपर्क किया जाता है तो जला ट्रांसफॉर्मर दे दिया जाता है। जिसको लाने-ले जाने में तीन हजार रुपए खर्च हो जाते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NsmKWP

No comments:

Post a Comment

Joe Biden Risking World War III With Missile Decision: Russian Lawmakers

Russian lawmaker Maria Butina said on Monday that the administration of President Joe Biden was risking World War Three if it had allowed Uk...