एटीएम यूज सब करते हैं, लेकिन बचाव का तरीका किसी को नहीं पता इसीलिए तो निकल जाते हैं पैसे
आज एटीएम का यूज हर आदमी करता है, लेकिन इसके यूज करते समय लापरवाही भी ज्यादा करता है। इसका फायदा उठाकर ही साइबर क्रिमिनल कार्ड का क्लोन बना लेते हैं और यूजर्स के खाते से पैसे निकाल लेतै हैं। भोपाल सायबर क्राइम पुलिस की गिरफ्त में आए स्कीमर्स ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है।
No comments:
Post a Comment