Enjoy Biggest Sell

Tuesday, May 1, 2018

अनुदान के साथ बढ़ेगा अब किसानों में जल हौज के प्रति रुझान

चूरू. जिले के खेतों में फसल सिंचाई के लिए बनने वाले जल हौज के निर्माण पर अब अनुदान बढऩे से किसानों में इसके प्रति रूझान बढ़ेगा।
ये मानना है कृषि विभाग के अधिकारियों का। अधिकारियों के मुताबिक किसानों के लिए बहुपयोगी साबित हो रहे जलहौज के निर्माण पर अब तक निर्माण लागत की 50 फीसदी राशि अथवा अधिकतम 75 हजार रुपए अनुदान के रूप में दिए जाते थे। हाल ही में बजट घोषणा में राज्य सरकार ने अधिकतम अनुदान राशि बढ़ाकर 90 हजार रुपए की है। इससे किसानों को राहत मिलेगी। क्योंकि निर्माण राशि बढऩे से इनके निर्माण की लागत में बढ़ोतरी हुई है। अब तक योजना का सबसे अधिक लाभ बीदासर व सुजानगढ़ क्षेत्र के किसानों ने लिया है। अब अनुदान बढऩे की घोषणा के बाद चूरू, तारानगर, सादुलपुर व सरदारशहर क्षेत्र के किसान भी योजना में आवेदन करने के लिए जानकारी ले रहे हैं।

ये है जल हौज का उपयोग
खेत में बने कुएं से पानी डीजल इंजन अथवा मोटर पंप से निकालकर जल हौज में संग्रहित किया जाता है।हौज में संग्रहित पानी से बूंद-बूंद सिंचाई अथवा फव्वारा सिस्टम से फसलों की सिंचाई की जाती है। ऐसे में केवल रात के समय ही बिजली सप्लाई मिलने के दौरान सिंचाई करनी किसान की मजबूरी होती है। मगर किसान पहले जल हौज में पानी संग्रहित करके अपनी सुविधा के अनुसार पानी का उपयोग कर सकता है। सीधे कुएं से सिंचाई करने पर अधिकतम १५ नोजल से सिंचाई की जा सकती है। वहीं जल हौज से अधिकतम २५ नोजल एक साथ चलाए जा सकते हैं।

अनुदान के लिए ये है जरूरी
योजना के तहत अनुदान लेने के लिए किसान को 30 फीट लंबा,20 फीट चौड़ा व छह फीट गहरा गड्ढ़ा खोदकर इसमें अंदर व बाहर से पक्का निर्माण करवाना पड़ेगा। निर्माण में सीमेंट, कंकरीट व ईंट का उपयोग किया जाना जरूरी है। जल हौज की दीवार व फर्श की मोटाई नौ इंच होनी चाहिए। कोनों में लोहे के सरिए लगाए जाने जरूरी है। इसके अलावा खेती में किसान का स्वयं का सिंचाई का कुआं, उस पर इंजन अथवा बिजली कनेक्शन तथा बूंद-बूंद या फव्वारा संयत्र स्थापित होना जरूरी है।

जलहौज निर्माण पर पहले अधिकतम अनुदान राशि 75 हजार रुपए थी। जो बढ़ाकर 90 हजार रुपए कर दी गई है। जिले में करीब 350 किसान फिलहाल इस योजना का लाभ ले रहे हैं।
डा. राजकुमार कुल्हरी, उप निदेशक कृषि विभाग, चूरू

जल हौज निर्माण में अनुदान राशि बढऩे से किसानों में इसके प्रति रूझान बढ़ा है। इससे किसान पानी संग्रहित कर अपनी सुविधा के हिसाब से सिंचाई कर सकते हैं।
कमल पहाडिय़ा, कृषि अधिकारीकृषि विभाग चूरू

अब तक ३५० किसान बना चुके जल हौज
कृषि अधिकारियों के मुताबिक जल हौज योजना के तहत अब तक जिले के 350 किसान हौज का निर्माण करवा चुके हैं। खेतों में इनका सफलता पूर्वक उपयोग हो रहा है। गत वर्ष 55 किसानों ने जल हौज निर्माण के लिए आवेदन किए। जिनमें से 48 के खेतों में इनका निर्माण हो चुका है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2rbL32f

No comments:

Post a Comment

Opinion: One Nation One Election (ONOE) Is Oh Noe!

Some people on Twitter say it like no other. "It's rather amusing that One Nation, One Election abbreviates to ONOE - oh noe!&qu...