Enjoy Biggest Sell

Saturday, March 10, 2018

हनुमान बैनिवाल ने साफ किया कि किसी भी किमत पर भाजपा मे नही जाऊगा

                           आम आदमीप्रेस 
वरिष्ठ विधायक किरोड़ी लाल मीणा की करीब नौ साल बाद घर वापसी हो गई। इसी बीच किसानों के हितों की लड़ाई में पिछले कुछ समय से खींवसर विधायक बेनीवाल के साथ रहे किरोड़ीलाल के बाद बेनीवाल के होम रिटर्नस की खबरों का विधायक बेनीवाल से खंडन किया है। मीणा की भाजपा में वापसी के साथ ही राजपा का भी भाजपा में विलय होना तय माना जा रहा है। राजपा विधायक गोलमा देवी व गीता वर्मा भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगी। मीणा की घर वापसी के बाद दिन भर प्रदेश की राजनीति में अफवाहों का बाजार गर्म रहा। 
खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश के मीडिया व टीवी चैनल में उनके भाजपा में जाने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि मीडिया चल रही खबरें बिल्कुल निराधार है। विधायक ने कहा कि एक दो दिन में सीकर में हुंकार रैली की तिथि तय करेंगे और उसके बाद जयपुर में आयोजित रैली में नई पार्टी की घोषणा करेंगे। वे अपने मिशन-2018 पर कायम है। व्यवस्था परिवर्तन के खिलाफ उनका जन आंदोलन जारी रहेगा। 
हुंकार रैलियों में सरकार की नाक में दम करने में विधायक बेनीवाल का साथ दे रहे किरोड़ीलाल के भाजपा में जाने की खबरों के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि राजस्थान सरकार की मुखिया के धुर विरोधी माने जाने वाले खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल भी भाजपा में शामिल होंगे। गौरतलब है कि दिसम्बर 2016 में नागौर में हुई हुंकार रैली में शामिल हुए किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार के खिलाफ जमकर जहर उगलते हुए बेनीवाल के समर्थन से तीसरा मोर्चा बनाने की बात कही थी। बेनीवाल ने शनिवार को उनके भाजपा में जाने की इन खबरों को महज अफवाह बताते हुए कहा कि भाजपा में जाने का सवाल ही नहीं है।

No comments:

Post a Comment

VIDEO: बहराइच में तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, शव 30 KM तक घसीटा

यूपी के बहराइच जिले में नानपारा के तहसीलदार की सरकारी गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और शव को कथित तौर पर 30 किलोमीटर तक घसीटा. पुलि...