आम आदमी प्रेस
विधानसभा टीवी:-
राजस्थान के राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के दोहरान राजगढ विधायक मनोज न्यागली ने विधान सभा मे कहा कि कॉग्रेस व भाजपा दोनो पार्टिया कह रही है, कि हमने विकास कर दिया अगर भाजपा ने विकास किया होता तो राजस्थान की जनता उप चुनाव मे आईना दिखाने का काम किया है,विधायक राजगढ ने कहा कि 2018चुनाव मे जनता दोनो पार्टियों को आईना दिखायेगी, विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार ने लोकतन्त्र को कमजोर किया है,व 2018चुनाव मे हम दोनों पार्टियों को दर्पण दिखायेगे, विधायक ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था मे झूठ बोला जा रहा है फर्जी मार्कसिट बाटी जा रही है, किसानो का मुद्दा उठाते हवे कहा कि आवारा पशुओ से किसानो कि फसलो को बचाया जाये, किसानो का कर्जा माफी के लिए बनी कमेटी पर भी चुटकी ली ओर कहा कि अगर आपकी नियत सही थी तो किसान का स़ीकर मे हुवा समझौते के अनुसार 50000का कर्जा तो माफ करते लेकिन विधायक मनोज ने यह भी कहा की किसानो का सारा कर्जा माफ होना चाहिए 108एम्बुलेस को तहसील मुख्यालय पर रखने की माग की सी एच सी राजगढ मे कोल्ड स्टोरेज बन्द पडा है तथा सोनोग्राफी मशीन बन्द पडी है, पेन्शन योजन मे आयु सीमा की चर्चा की विकलांग के लिए पेन्शन की माग की..
No comments:
Post a Comment