Enjoy Biggest Sell

Saturday, February 10, 2018

आम आदमी प्रेस 



कल जयपुर मे पूर्व सांसद रामसिंह जी कस्वा के साथ न्यायालय रूम राजगढ मे हुए गोलीकांड के सम्बंध मे ग्रह मंत्री  गुलाब चन्द जी से व डी जी पी से मुलाक़ात की तो कोर्ट परिसर मे स्थाई पुलिस चौकी के लिए आसवसत किया व घायल अधिवक्ता रतनलाल की सहायता के लिए हर संभव मदद का कहा , इसके अलावा गम्भीर मामलों मे केस आफिसर नियुक्त करने की कही । इसके बाद विधि मंत्री से मुलाक़ात कर अधिवक्ताओ के चैमबर की माँग की जिसकी स्वीकृति के लिए कहा । इस दौरान बार संघ के अधिवक्ता बरजमोहन जी , अनूप जी सुरोलिया , विकरमपाल जांगिड व मनोज पचार प्रतिनिधि मंडल मे साथ थे । हमारे अभिभाषक संघ की जायज़ माँगो को पूरी करवाने के लिए सांसद महोदय ने जो सहयोग किया उसके लिए धन्यवाद ।

No comments:

Post a Comment

VIDEO: बहराइच में तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, शव 30 KM तक घसीटा

यूपी के बहराइच जिले में नानपारा के तहसीलदार की सरकारी गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और शव को कथित तौर पर 30 किलोमीटर तक घसीटा. पुलि...