Enjoy Biggest Sell

Wednesday, January 2, 2019

कांग्रेस MLA का वीडियो वायरल, बोले- मैं मुख्यमंत्री तो नहीं, लेकिन मुख्यमंत्री से कम भी नहीं

जयपुर। राजस्थान में नई सरकार बनने के बाद विधायक और मंत्रियों का गुरूर सामने आने लगा है। राजस्‍थान की महिला और बाल विकास राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) ममता भूपेश के बाद कांग्रेस के ही विधायक नरेन्द्र बुडानिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि मैं मुख्यमंत्री तो नहीं हूं, लेकिन मुख्यमंत्री से कम भी नहीं हूं।

 

उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों पर चुनाव लड़ा वे मंत्री नहीं बनने से कमजोर नहीं हुए। वो ही प्राथमिकताएं हैं। उनके दिमाग में भी यह नहीं है वे मंत्री नहीं बने तो कमजोर हो गए। वे इतना विश्वास दिलाना चाहते हैं कि वे मुख्यमंत्री तो नहीं हैं, लेकिन मुख्यमंत्री से कम भी नहीं हैं। आपको बता दें कि तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया का रविवार को तारानगर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व लोगों ने जोरदार स्वागत किया था।

 

विधायक बुडानिया के चूरू बाईपास पर पहुंचने पर पूरी विधानसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं व लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद बुडानिया सात्यूं सर्किल, अग्रसेन सर्किल, रोड़वेज बस स्टैंड, अम्बेडकर सर्किल, मुख्य बाजार होते हुए कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस के रूप में अपने आवास पहुंचे।

 

रास्ते में दुकानदारों व लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान विधायक बुडानिया ने हाथ जोडक़र लोगों का अभिवादन कर आभार जताया। अपने आवास पर आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए बुडानिया ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने विधानसभा चुनाव में उन्हें अपना समर्थन देकर विजयी बनाया इसके लिए वे उनके आभारी रहेंगे।

 

बुडानिया ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता नहर का निर्माण को आगे बढ़ाना, काटे गए रकबे को जुड़वाना, क्षेत्र की पेयजल समस्या को दूर करना व सीएचसी को सौ बैड में क्रमोन्नत करवाने सहित क्षेत्र की अनेक समस्याओं का निराकरण करना रहेगी। उन्होंने कहा कि वे जनता के बीच रहकर उनकी हर समस्या का निराकरण करवाएंगे। बुडानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान प्रदेश सरकार आमजन के हित के लिए काम करेगी। कांग्रेस सरकार में विकास की कोई कमी नही रहेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GPWlDL

No comments:

Post a Comment

"Most Difficult Decision": Thai Farmer Forced To Kill Over 100 Crocodiles

A farmer in northern Thailand was forced to cull more than 100 crocodiles from his farm as heavy floods raised fears that they could escape ...