Enjoy Biggest Sell

Friday, June 1, 2018

changemaker # अब महिलाएं साफ करेगी राजनीति से गंदगी

रतनगढ़। राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत चल रही शृंखला में बुधवार को महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कस्बे में चार अलग-अलग स्थानों पर महिला गोष्ठियों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम लॉयल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बीईईओ पुष्पलता मण्डार, लालीदेवी शर्मा, अर्चना पौद्दार, सुमन चौधरी, दीपा भुटियानी, अनुपमा शर्मा, राजकुमारी चौधरी, गायत्री शर्मा, सुमित्रा मीणा, मोहिनी सोनी व सन्तोष शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनप्रतिनिधि स्वच्छ छवि वाला, जातिवाद व सम्प्रदायवाद से रहित, ईमानदार, जनता का हमदर्द, समाजसेवक, विकास की दृष्टि वाला, समानता रखने वाला होने के साथ-साथ उसकी पात्रता के लिए निर्धारित मापदण्ड होने चाहिए। इंडिया पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आशारानी गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित उक्त संगोष्ठी में खुशबू ताम्रायत, माया शर्मा, यशोदा शर्मा ने अपने विचार रखते हुए पत्रिका के इस अभियान के लिए साधुवाद देते हुए महिलाओं के नेतृत्व के बारे में सोचने को महत्वपूर्ण कदम बताया। इस अवसर पर प्रीति शर्मा, सीमा सोनी, रितु हरितवाल, अंजली मिश्रा, लक्ष्मी सोलंकी, दुर्गा शर्मा, रचना शर्मा, सुनीता बुढ़ाढऱा, सुष्मिता नैण, आदि उपस्थित थीं। रेगर बस्ती में स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित महिला संगोष्ठी में चेंजमेकर बजरंग गुर्जर, अधिशाषी अभियन्ता आपणी योजना सुगनचन्द मण्डार, विनोद दाधीच व गोपीकृष्ण भगेलेवाला ने पत्रिका के उक्त अभियान को विस्तार से समझाते हुए इसे समाज के लिए अच्छी पहल बताया। पुष्पलता मण्डार ने कहा कि आने वाले समय में यह मील का पत्थर साबित होगा। इनके अलावा मनीता गाडगिल, मंजू, बिन्दू, सुनीता, पाना, भंवरी, सलीता, कौशल्या, विमला, द्रोपती, चूका देवी, दीपिका, शारदा, आदि कई महिलाएं उपस्थित थीं। अम्बेडकर नगर स्थित निर्माणाधीन शिवालय में आयोजित गोष्ठी में लक्ष्मी देवी मण्डार, शारदा जांगिड़, कंचन प्रजापत, वयोवृद्ध चूकी देवी गुरावा, केशरदेवी चौहान, चन्दा देी प्रजापत, विमला प्रजापत सहित दर्जनों वृद्ध महिलाएं उपस्थित थी जिन्होंने अपनी भाषा में अपनी बात रखी। विचार गोष्ठी में महिलाओं ने कहा कि उनकी भागीदारी सुनिश्चित होने के बाद राजनीति से गंदगी साफ होगी।

 

महिलाओं को निभानी होगी राजनीति में अहम भूमिका


रतननगर.

राजस्थान पत्रिका के महा अभियान 'स्वच्छ करें राजनीति, चेंज मेकर बदलाव के नायकÓ के अंतर्गत पोकरमल प्रजापत गेस्ट हाऊस में महिलाओं की विचार गोष्ठी हुई। जिसमें संतोष परिहार ने कहा कि अब समय आ गया है कि राजनीति में महिलाओं को अहम भूमिका निभानी होगी। महिलाओं को शिक्षित होकर राजनीति में आगे आना चाहिए। विचार गोष्ठी में संरोज सैनी, सारा प्रजापत, प्रियंका मेघवाल, किरण शर्मा, पिंकी नाई, कांता देवी राजू देवी, रेशमा, संतोष देवी, सरिता, मंजू, सरिता ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर ३० महिलाओं को स्वच्छ राजनीति की शपथ दिलाई गई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xwvOXv

No comments:

Post a Comment

Censor Board Says Kangana Ranaut's 'Emergency' Can Release With "Some Cuts"

Actor and BJP MP Kangana Ranaut's new film, 'Emergency', can be released as long as some cuts - to be recommended by a revision ...